Press "Enter" to skip to content

शिक्षकों के आचरण या मिड डे मील में हो गड़बड़ी, इन नंबरों पर करें शिकायत

बिहार में शिक्षा विभाग ने छात्रों और उनको अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। विभाग की तरफ से टोल फ्री नंबर मुहैया कराया गया और इस टोल फ्री नंबर पर स्कूल में शिक्षकों के आचरण की शिकायत की जा सकती है। टोल फ्री नंबर के अलावा विभाग ने पांच अलग-अलग मोबाइल नंबर भी जारी किया है। इन सभी नंबरों पर शिक्षकों के आचरण, मध्यान भोजन, आधारभूत संरचना, परीक्षा और प्रमाणपत्रों आदि को लेकर इन नम्बरों पर शिकायत की जा सकती है।छात्र-छात्राएं या अभिभावक टोल फ्री नंबर – 14417/18003454417 पर फोन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन नंबरों पर फोन कर आप स्कूलों के कमरों, बेंच-डेस्क, शौचालय की उपलब्धता, पंखा, ट्यूब लाइट, बल्ब से जुड़ी शिकायतें कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यालय के सही समय पर संचालन, महिला शिक्षिका, छात्र या छात्राओं के साथ अर्मयादित व्यवहार, मीड डे मील की उपलब्धता, मौसमी फल का वितरण, अंडे की उपलब्धता, किचेन की साफ-सफाई, साइकलि योजना, छात्रवृति इत्यादि से संबंधित शिकायतें की जा सकती हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *