19 जनवरी रविवार की रात मुजफ्फरपुर के खबड़ा में हथियारों से लैस नौ बदमाशों ने ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम सह कार्यालय में घुसकर 4 लाख 93 हजार रुपए लूट लिए। इस दौरान कंपनी के डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश कुमार मिश्रा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक प्रकाश कुमार मिश्रा मनियारी थाना के सिलौत गांव का निवासी था। जहां आज सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को सहायता राशी देने की मांग की हैं।
Be First to Comment