राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिराग पासवान लोहड़ी के मौके पर अपने दिल्ली स्थित आवास में उत्साह के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनका चेहरा खुशी और ऊर्जा से भरा हुआ है, वह पूरी धूमधाम से लोहड़ी का त्यौहार मना रहे हैं.
इस वीडियो में चिराग पासवान पंजाब के पारंपरिक पहनावे, तंबा में नजर आ रहे हैं, जो उनकी संस्कृति के प्रति प्रेम और सम्मान को दिखाता है. वह पंजाबी गाने पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं और उनका उत्साह और खुशमिजाज स्वभाव न केवल उनके व्यक्तित्व की एक झलक दी है, बल्कि उनका यह अनोखा अंदाज देख कर जनता भी आश्चर्य हैं. उनका यह डांस इस त्यौहार के माहौल के बीच खूब सराहा जा रहा है. अपने राजनैतिक जीवन से समय निकाल कर केंद्रीय मंत्री काफी उत्साहित तरके से त्यौहार मना रहे हैं. चिराग पासवान का यह वीडियो सकारात्मक ऊर्जा और खुशी की लहर भी पैदा करता है. इस वीडियो को उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया है और इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया है.
Be First to Comment