MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : अब तक राजद नेता तेजस्वी यादव कह रहे थे कि नीतीश कुमार थ’क गए हैं, लेकिन शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भी बिहार के मुख्यमंत्री पर हम’ला करते हुए कह दिया, ‘अब नहीं चलेगा 70 पार’. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव और केंद्र में राहुल गांधी ही युवा चेहरे हैं. श्रीमती लांबा ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ का हवा’ला देते हुए कहा की बिहार की जनता बद’लाव चाहती है और यह बदला’व की बयार राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव के नेतृ’त्व में ही संभव है. अलका लांबा ने कहा कि नीतीश कुमार जाने वाला कल है. तेजस्वी आने वाला कल है. श्रीमती लांबा ने कहा कि महिलाओं के खि’लाफ अप’राध में वृद्धि हुई है, लेकिन इस बार सरकार ब’दल कर आप लोगों महिलाओं के ह’क में वोट कीजिए. श’राबबं’दी के नाम पर बिहार में महिलाओं को छ’ला गया है.
विधानसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर कांग्रेस कमिटी कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए गठबंधन की सरकार पर ज’मकर निशा’ना सा’धा और कहा की बिहार में महिलाओं एवं बच्चियों की दुर्द’शा किसी से छि’पी नहीं है. जहाँ बच्चियां सहारा लेने जाती हैं वहीं उनके साथ बला’त्कार जैसा घृ’णित कार्य होता है. उनकी ची’त्कार की गूं’ज पुरे विश्व ने सुनी है.
उन्होंने जदयू द्वारा मंजू वर्मा को टिकट देने मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमला बोलते हुए कहा की मुजफ्फरपुर बालिका गृह का’ण्ड के आरो’पी को हमारे सत्तासीन अपने दल से प्रत्या’शी घो’षित कर अपना नज’रिया सबके सामने रख चुके हैं. उन्हें न तो बिहार की जनता और ना ही ईश्वर कभी मा’फ़ करेगा. उन्होंने कहा की जदयू-भाजपा की गठबंधन की सरकार महिलाओं एवं बच्चों के प्रति एक असंवे’दनशील सरकार है. उन्होंने कहा की बिहार और यूपी में यौ’न हिं’सा के सबसे अधिक मामले दर्ज किये जाते हैं.
उन्होंने एनसीआरबी तथा बिहार राज्य महिला आयोग के आंक’ड़ों का हवाला देते हुए कहा की लॉ’क डाउन में महिलाओं के प्रति हिं’सक अप’राध में वृ’द्धि हुई है. उन्होंने कहा-बिहार में प्रतिदिन महिलाओं के विरूद्ध 51 मामले रिपोर्ट हो रहे हैं, 2017 से अब तक महिलाओं के विरु’द्ध हिं’सा में 26 फीसदी की ब’ढ़ोतरी हुई है, बला’त्कार के चार मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. महिलाओं से जुड़े ह’त्या, अपह’रण एवं भगा’ने के मामले में बिहार राज्य देश के दूसरे पायदा’न पर है. प्रतिदिन दहे’ज के तीन मामले आते हैं.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार बताया की महिलाओं एवं बच्चों के लिए वन स्टॉ’प सेंटर में महिलाओं एवं बच्चि’यों के साथ हुए अमा’नवीय व्यवहार उपरांत उनका समु’चित इला’ज के साथ ही उन्हें आ’र्थिक मद’द भी दी जाएगी. इसके साथ ही महिलाओं के नाम पर जमीन-मकान लेने पर रजिस्ट्री पर 2 प्रतिशत की छू’ट मिलेगी. बेटियों के लिए केजी से पीजी तक की निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी.
बेटियों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों में सैनि’टरी नैप’किन मुफ्त वित’रित की जाएगी जिससे महिलाओं में संक्र’मण होने का ख’तरा नहीं होगा. महिला सुर’क्षा के मद्देनजर ‘पिंक बस’ का परिचा’लन प्रारंभ कराया जायेगा जो केवल महिलाओं बच्चियों के लिए आर’क्षित होगा. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकुल, वेदप्रकाश समेत कई व्यक्ति मौजूद थे.
Be First to Comment