बिहार के वैशाली से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की सांसद वीणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार दोपहर 12.36 बजे अज्ञात नंबर से फोन आने पर सांसद ने जब रिसीव किया तो कॉलर ने अपशब्द बोलते हुए गोली मारकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फोन काट दिया। सांसद वीणा देवी ने ने मुजफ्फरपुर सदर थाने में शिकायत की है। पुलिस सीडीआर और लोकेशन के आधार पर छानबीन में जुटी है। अभी सुराग नहीं मिला है।सांसद वीणा देवी का कहना है कि वह लगातार क्षेत्र भ्रमण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होती हैं। ऐसे में धमकी भरे कॉल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उधर, मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। वरीय अधिकारी ने सांसद के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
मुजफ्फरपुर सिटी एसपी ने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है। एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी ने हमें भयभीत करने के लिए फोन किया है या करवाया है। पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
सांसद वीणा देवी ही नहीं उनके परिवार में पति एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और उद्योगपति पुत्री कोमल सिंह को भी अज्ञात नंबर से कॉल कर धमकी दी जा चुकी है। दिनेश प्रसाद सिंह और कोमल सिंह को धमकी की अलग-अलग एफआईआर सदर थाने में दर्ज कराई गई थी।
हालांकि, अब तक पुलिस इन मामलों में कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है। कॉल करने वाले को चिह्नित तक नहीं किया जा सका। पुलिस ने जांच के बाद बताया था कि जिन नंबरों से धमकी दी गई थी, वह छद्म नाम पर जारी किए गए थे। हालांकि, ऐसे मामलों में सिम बेचने वाले पर कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन सिम विक्रेता पर भी कार्रवाई नहीं हुई।

लोजपा सांसद वीणा देवी को जा’न से मा’रने की ध’मकी, मामला दर्ज
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment