पटना: चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशांत किशोर को 4 बजे जबरन हिरासत में लिया गया। इस दौरान प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ भी जड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस कार्रवाई के दौरान जन सुराज के नेताओं और बीपीएससी अभ्यर्थियों ने विरोध किया, लेकिन उन्हें भी जबरन हटा दिया गया। प्रशांत किशोर और उनके चार समर्थकों को गिरफ्तार कर एम्स अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस का कहना है कि प्रशांत किशोर की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। अनशन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका थी। वहीं, प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों का आरोप है कि यह कार्रवाई सरकार के दबाव में की गई है।
Be First to Comment