Press "Enter" to skip to content

बिहार के नए गवर्नर बने आरिफ मोहम्मद खान, पटना एचसी के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के नये राज्यपाल के तौर पर शपथ ली है। राजभवन के राजेंद्र मंडपम हॉल में आयोजित एक समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को शपथ दिलाई है। नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं। इसके अलावा वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। आरिफ मोहम्मद खान इससे पहले केरल के राज्यपाल थे और अब वो बिहार के नए राज्यपाल बन गए हैं। पद और गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही आरिफ मोहम्मद खान बिहार के 42वें गवर्नर बन गए हैं। अब वो राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। पटना उच्च न्याायलय के चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को बिहार के नए राज्यपाल के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। आरिफ मोहम्मद खान बहुजन समाज पार्टी, जनता पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में रह चुके हैं। इतना ही नहीं वो नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय कैबिनेट में कभी मंत्री भी रह चुके हैं।इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के बांस घाट पर जाकर देश के पूर्व डॉ.राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘आज मेरा शपथ ग्रहण है और ये लोग हैं जिनकी वजह से हम आजाद हुए हैं तो इन्हें याद करना जरूरी है।’IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

बुधवार को आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी मां स्व. परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि की पर सीएम के पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत पहुंचे थे। आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री की माता स्व. परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे और परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी। वहां से राज्यपाल और मुख्यमंत्री एक ही गाड़ी से पटना लौटे थे। मुख्यमंत्री पहले राजभवन गये थे और फिर वहां थोड़ी देर रुकने के बाद अपने आवास चले गए थे।

इससे पहले बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार की शाम दस सर्कुलर रोड स्थित आवास जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *