मुजफ्फरपुर पुलिस ने मिशन मुस्कान के तहत जनमानस के चेहरे पर मुस्कान लौटाई हैं। जहां पुलिस ने लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल वापस लौटाए। एसएसपी राकेश कुमार ने 50 पीड़ितों को फोन लौटाए जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
दारोगा जितेंद्र कुमार और शहरी टाउन डीएसपी के वाहन चालक सुरेंद्र कुमार यादव सहित विभिन्न थाना क्षेत्र से आए लोग अपना मोबाइल फोन पाकर काफी खुश नजर आए।
वहीं एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि जिले के अलग अलग थानों में मोबाइल गुमशुदगी और चोरी का सनहा दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के साथ 50 फोन बरामद किया और पीड़ितों से संपर्क कर मोबाइल लौटाने का काम किया गया है।
Be First to Comment