मुजफ्फरपुर शहर के सघन रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों से जुड़ी दो सड़कों पर शनिवार से अगले सात दिनों तक ट्रैफिक बंद रहेगा। सीवरेज के काम को लेकर सिकंदरपुर चौक (रामगढ़ चौक) से लेकर राणी सती मंदिर तक और सड़क मरम्मत के लिए किला चौक रोड में 28 दिसंबर से 3 जनवरी 2025 तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इसको लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है।दरअसल, स्मार्ट सिटी के सीवरेज सिस्टम व अंडरग्राउंड मेन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यों को लेकर निर्माण एजेंसी ने सिकंदरपुर चौक से राणी सती मंदिर तक यातायात पूरी तरह बंद रखने का अनुरोध किया था।
इसी माह कुछ दिन पहले भी सीवरेज सिस्टम के काम को लेकर सिकंदरपुर चौक से राणी सती मंदिर के बीच सड़क बंद की गई थी। हालांकि गोशाला में होने वाले कार्यक्रम को लेकर काम पूरा किए बगैर समय से पहले सड़क खोल दी गई थी।सिकंदरपुर स्टेडियम या हनुमान मंदिर चौराहे से राणी सती मंदिर, सिकंदरपुर चौक होकर सरैयागंज टावर की ओर जाने वाले वाहन स्टेडियम, कर्बला, कंपनीबाग होकर जाएंगे। इसी रूट से टावर से राणी सती मंदिर की ओर आने वाली गाड़ियां भी जाएंगी।
ब्रह्मपुरा में मेहदी हसन चौक से किला चौक होकर संगम चौक तक ट्रैफिक पर प्रतिबंध रहेगा। मेहदी हसन चौक से किला चौक या संगम चौक के रास्ते मरीन ड्राइव की ओर जाने वाले वाहनों को लक्ष्मी चौक होकर जाना पड़ेगा। इसी रास्ते से मरीन ड्राइव से लक्ष्मी चौक होकर मेहदी हसन चौक तक वाहन आ सकेंगे।
नए साल के मौके पर इस बार शहर का नया पिकनिक स्पॉट सिकंदरपुर लेक फ्रंट बनेगा। कर्बला व कंपनीबाग से सटा लेक एक का पूरा इलाका सजधज कर तैयार है। हालांकि ट्रैफिक बंद होने से यहां तक पहुंचने में परेशानी होगी। खासकर सरैयागंज टावर या सिकंदरपुर चौक व आसपास के इलाकों से आने वालों को मशक्कत करनी पड़ेगी। गोशाला, सिकंदरपुर व आसपास के मोहल्ले के लोगों के लिए लेक एक तक का पैदल कुछ मिनटों की दूरी तय करना भी मुश्किल होगा। खासकर वैकल्पिक रूट पर वाहनों का दवाब बढ़ने पर सड़क जाम की समस्या होगी।
Be First to Comment