मुजफ्फरपुर : आगामी 29 दिसंबर को कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित संकल्प सभा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। संकल्प सभा में शामिल होने के लिए क्षेत्र के 173 गांव के कार्यकर्ताओं के घर निमंत्रण भेजा गया।
वहीं पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि उक्त संकल्प सभा का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल करेंगे। इस सभा में मुख्य अतिथि के रुप मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद होंगे। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने संकल्प सभा में दस हजार से अधिक कार्यकर्ता व समर्थको के शामिल होने का दावा किया है।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजन कुमार करेंगे। उन्होंने कहा कि आगत अतिथियों के स्वागत में एक दर्जन से अधिक तोरण द्वार बनाए गए हैं, साथ ही संकल्प सभा के समाप्ति के उपरांत सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया है।
Be First to Comment