MUZAFFARPUR : मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा चुनाव के नामांकन समाप्त होने के साथ ही प्रचा’र अभि’यान भी ज़ोर प’कड़ने लगी है. भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों के बीच पहुँचने की तैयारी पूरी कर ली है. श’क्ति केंद्र स्तर तक जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा लोगों के बीच पहुँच रहे हैं.
वार्ड 34 शंकरपुरी तिवारी टोला,वार्ड 17 बालुघाट, भगवानपुर पंचायत स्थित नंदपुरी, रेवा रोड, अलकापुरी तथा वार्ड 9 के आज़ाद कालोनी में जनस’मूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आज़ादी दिलाने के साथ ही महात्मा गांधी का सपना था कि कांग्रेस को समा’प्त कीजिए और अलग राजनै’तिक दल का नाम ग’ठन कर देश को आगे ब’ढ़ाने का काम शुरू किया जाए. ग़ल’त महत्व’कांक्षा को पाल कर कांग्रेसियों ने कांग्रेस का नाम समा’प्त नहीं किया.
बापू का सपना करने के लिए ही नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त हिन्दुस्तान का ना’रा दिया है. मुज़फ़्फ़रपुर की जनता को भी कांग्रेस को उखा’ड़ फें’कना है और देशहित में अपना योगदान देना है. बापू की धरती,लोकनायक की धरती, आचार्य कृपलानी की धरती अब कभी भी कांग्रेस रूपी ख़ू’नी पं’जा को मुज़फ़्फ़रपुर कि धरती पर पन’पने नहीं देने वाली है. मुज़फ़्फ़रपुर की जनता कमल को खि’लाने का मन बना चुकी हैं.
जनता संवाद में मंत्री श्री शर्मा के साथ वार्ड पार्षद विकास सहनी, विरू कुमार, रामप्रवेश राय,सुरेश कुमार, चन्देशवर चौधरी, रामनरेश कुमार, अतुल कुमार, अशोक कुमार सिंह, विकास गुप्ता, अनुमान कुमार, धीरज कुमार सिंह, संजय ठाकुर, सुनीता सहनी, सुरेश कुमार चौधरी, हरिओम कुमार आदि उपस्थित रहे.
Be First to Comment