प्रगति यात्रा के क्रम में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब चार सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन व शिलान्यास का यह कार्यक्रम में मुशहरी के नरौली स्थित सभा स्थल से होगा। इसके बाद सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिला प्रशासन ने योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने वाले हैं उनमें दो हजार क्षमता वाला प्रेक्षागृह, सड़क, नहर और भवन निर्माण की योजनाएं शामिल हैं। इसमें पुलिस लाइन में महिला आवास, कई पुलिस थाने, नहरों की उड़ाही और तटों के निर्माण की योजना शामिल है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित सभी विभागों से योजनाओं की सूची और उसके प्राक्कलन की रिपोर्ट मांगी है, ताकि मुख्यमंत्री द्वारा उसके शिलान्यास व उद्घघाटन के लिए शिलापट्ट बनवाया जा सके।
27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे मुशहरी के नरौली स्थित वृहद आश्रय स्थल पहुंचेंगे। वहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और जीविका दीदियों से संवाद करने के साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे काम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री आगे रवाना हो जाएंगे।
इसी क्रम में शहर के चंदवारा पुल के प्रयास भी तेज हो गए हैं। इसका एप्रोच पथ बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद रैयतों के भुगतान की प्रक्रिया जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इसके लिए विभाग ने भू अर्जन कार्यालय द्वारा मांगी गई 32 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में लिखित आदेश के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
Be First to Comment