मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित एक निजी होटल के सभागार में आज कलश सीड्स प्राइवेट लिमिटेड – जालना, (महाराष्ट्र) बीज कंपनी द्वारा विक्रेता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कंपनी के एनएसएम अगस्ति जीएम सुधीर मिश्रा, आरएसएम निरन्तर कुमार, कम्पनी के स्थानीय प्रतिनिधिगण एवं स्थानीय वितरक में. राणाजी सीड्स कम्पनी – अखाड़ाघाट , मुजफ्फरपुर के प्रो. विनय प्रताप सिंह, साथ ही मे. विजय सीड्स कॉरपोरेशन, स्टेशन रोड, मुजफ्फरपुर के प्रो. उदय प्रताप सिंह और साथ ही सैकड़ों बीज विक्रेतागण कार्यशाला में सम्मिलित हुए।
कलश सीड्स कम्पनी द्वारा आयोजित विक्रेता प्रशिक्षण कार्यशाला शिविर में कंपनी के वरीय अधिकारियों द्वारा आगामी खरीफ फसलों के सब्जी बीज जैसे हाईब्रिड भिंडी बीज केएसपी 1513 (करिश्मा), संकर भिंडी बीज की नई किस्म केएसपी 1810( दरोगा) को सैकड़ों विक्रेताओं के उपस्थिति में लॉन्च किया गया।
जहां संकर लौकी बीज , संकर खीरा बीज , संकर करैला बीज , संकर नेनुआ बीज , संकर तरबूज बीज , संकर मिर्च बीज , संकर टमाटर बीज, संकर शिमला बीज , संकर फूलगोभी बीज , संकर पत्तागोभी बीज , के साथ साथ किसान भाइयों की आमदनी कैसे बढ़ाई जाए और सब्जी बीज की खेती के नई तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
Be First to Comment