स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के तत्वधान में चार दिवसीय एसबीआई मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) के तीसरे दिन की समाप्ति अत्यंत संघर्षपूर्ण एवं निकटवर्ती परिणामों के साथ संपन्न हुई। विद्यालयों में आपसी प्रतिस्पर्धा व एक दूसरे से आगे निकलने की ललक दिखी। खिलाड़ियों का भी उत्साह चरम पर दिखा।
टग ऑफ वॉर
(रस्साकशी) अंडर-16 बालक क्वार्टर फाइनल परिणाम:
- अंडर-16 बालक वर्ग के रस्साकशी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञानसरोवर टीम ए, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
रस्साकशी अंडर-16 बालिका क्वार्टर फाइनल परिणाम:
- अंडर-16 बालिका वर्ग के रस्साकशी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में किलकारी मुजफ्फरपुर, आदर्श मध्य विद्यालय अरोरपुर, क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
Be First to Comment