Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: संघर्ष व सफलता से भरा रहा एसबीआई मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) का दूसरा दिन

मुजफ्फरपुर: स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान के तत्वधान में चार दिवसीय एसबीआई मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (सीजन 2) के दूसरे दिन, एलएस कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेलों का रोमांच अपने चरम पर रहा। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन दिया।

जहां एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, और रस्साकशी जैसे रोमांचक खेलों का आयोजन लंगट सिंह महाविद्यालय स्थित विभिन्न मैदान व हॉल में किया गया।

प्रतियोगिताओं में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, और अंडर-16 आयु वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी कौशल और दृढ़ता का परिचय दिया। बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

प्रत्येक खेल और उसके परिणाम का विवरण:

फुटबॉल परिणाम:- 

  • मैच 4 विद्यांचल स्कूल वर्सेज डॉल्फिन स्कूल जिसमें विद्यांचल स्कूल ने 1–0 से जीती।
  • मैच 5 जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल जूनियर वर्सेज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में 3–0 से जीती।
  • मैच 6 चन्र्दशील विद्यापीठ वर्सेज एम प्रेप पब्लिक स्कूल मैं चन्र्दशील विद्यापीठ ने 3–0 से जीती
  • मैच 7 पीएम श्री केवीएस गन्निपुर वर्सेज यूएचएस शिवरहा में यूएचएस शिवरहा ने 2–0 से जीती
  • मैच 8 जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल वर्सेज बिरला ओपन माइंड में बिरला ओपन माइंड ने पेनल्टी में 3–1 से जीती
  • मैच 9 ए एम एस आरोपुर वर्सेज माउंट लिट्रा जी स्कूल में माउंट लिटर ज़ी स्कूल को वाक ओवर से अगले राउंड में प्रवेश मिला।
  • मैच 10 डीएवी कांटी वर्सेज जीवीएम पब्लिक स्कूल में डीएवी कांटी ने 1–0 से जीती।

वॉलीबॉल रिज़ल्ट

बालिका वर्ग के अंडर -14 वर्ग में जीडी मदर स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान पर प्रभात तारा स्कूल रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम:

डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2-0 (25-23,25-05)से, जीडी मदर स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2-0 (25-17,25-16) से एवं लीग के आखिरी मैच में जीडी मदर स्कूल ने डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को 2-1(25-21,21-25,15-09) से हराया।

बालक वर्ग अंडर-16 के परिणाम:

जवाहर नवोदय विद्यालय ने डॉल्फिन पब्लिक स्कूल को 2-0 (25-16,25-23) से, जीडी मदर स्कूल ने संत जोसेफ स्कूल को 2-0 (25-10,25-14) से उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर ने ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल को 2-0 (25-05,25-02)से, डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर को 2-0 (25-16,33-31) से, जीडी मदर स्कूल ने बिरला ओपेन माइंड को 2-0 (25-06,25-04) से, उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर ने एमएस पताही बालिका विद्यालय को 2-0 (25-08,25-07) से, आरकेतिरहुत एकेडमी ने केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर दूसरी शिफ्ट को 2-0 (25-21,25-14) से, चंद्रशील विद्यापीठ ने एम०एस०पताही बालिका विद्यालय को 2-0 (25-07,25-12) से, संत जोसेफ स्कूल ने बिरला ओपेन माइंड को 2-0 (25-18,25-15) से हराया।

बालिका वर्ग अंडर-16 के परिणाम 

जीडी मदर स्कूल ने उच्च विद्यालय रतमनिया को 2-0 (25-13,25-22) से, प्रभात तारा स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर को 2-0 (25-17,25-22)से , प्रभात तारा स्कूल ने उच्च विद्यालय रतमनिया को 2-0 (26-24,25-22)से उच्च विद्यालय रतमनिया ने केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर को 2-1 (19-25,25-22,25-16) से, जीडी मदर स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर को 2-0 (25-22,25-23) से हराया।

 

रस्साकशी बालक वर्ग में: 

बिरला ओपन माइंड स्कूल, सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल ज्ञान सरोवर टीम बी, ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल टीम ऐ, क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल स्कूल, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जीडी मदान इंटरनेशनल स्कूल, चन्र्दशील विद्यापीठ, सेंट जोसेफ पानापुर, एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गनीपुर 2 आज के अपने अपने मुकाबले को जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

दूसरे दिन के आयोजन ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों में जोश भर दिया। सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। तीसरे दिन और अधिक रोमांचक खेलों की उम्मीद है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *