मुजफ्फरपुर : जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती लगातार बिहार के जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती ने मुजफ्फरपुर जिले का दौरा किया। जिले के कुढ़नी प्रखंड के बी.एड कॉलेज, तुर्की चौक के पास गाजे – बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यवाहक समिति बैठक में भाग लिया।
वहीं बैठक के दौरान मनोज भारती ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने उप चुनाव के नतीजों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि – गलती करना प्रकृति है, गलती को मानना संस्कृति है और गलती को सुधार करना प्रगति है और जन सुराज 2025 में पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और पूरा विश्वास है, कि जनता का समर्थन प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती, राज्य कोर कमिटी सदस्य कन्हैया सिंह, जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह, ज़िला महासचिव सुदर्शन मिश्रा, ज़िला युवा अध्यक्ष अनमोल ठाकुर, ज़िला कार्यालय प्रभारी नदीम ख़ान, ज़िला प्रवक्ता अब्दुल माजिद, मीरा कुमैदी, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, संजय केजरीवाल सहित अन्य जन सुराज के नेता मौजूद रहें।
Be First to Comment