पटना : पटना के लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। राजधानी में जल्द ही मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। इसको लेकर डेट और टाइम बिहार सरकार के मंत्री ने बता दिया है। पटना में नगर विकास एवं आवास मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने पटना मेट्रो को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगले साल 15 अगस्त से पहले ही पटना में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। समय-समय पर हम लोग इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि मॉनिटरिंग की जा रही है। अगले साल स्वतंत्रता दिवस से पहले पटनावासियों को मेट्रो की सौगात मिल जाएगी। मेट्रो में लोग आसानी से सफर कर सकेंगे। नितिन नवीन ने कहा कि प्रायोरिटी कॉरिडोर जो तय किया गया है। वहां के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मलाही पकड़ी से ISBT तक सबसे पहले मेट्रो का परिचालन शुरू होगा. इससे पटनावासियों को काफी सहूलियत होगी।
Be First to Comment