पटना : बिहार विधान परिषद की स्नातक सीट तिरहुत के लिए आज वोट डाले जाएंगे। चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के कुल 197 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। कुल 1 लाख 54 हजार 828 मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है।
इस चुनाव में एनडीए के खाते से जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने राजद के गोपी किशन चुनावी मैदान में हैं। इस बीच जनसुराज ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। पूर्व एमएलसी राजकुमार सिंह के बेटे डॉ. विनायक गौतम प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा उपचुनाव में LJP (R) के नेता रहे राकेश रौशन भी उम्मीदवार हैं।
जानकारी के मुताबिक, तिरहुत सीट पर कुल 18 उम्मीदवार चुनावी में हैं। चुनावी मैदान में जदयू, आरजेडी, जनसुराज और RLJP के प्रत्याशी के अलावा अरविंद कुमार विभात, अरुण कुमार जैन, ऋषि कुमार अग्रवाल, एहतेशामुल हसन रहमानी, प्रणय कुमार, भूषण महतो, मनोज कुमार वत्स, राजेश कुमार रौशन, रिकू कुमारी जैसे कुल 18 कैंडिडेट मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इस उपचुनाव के लिए कुल 197 मतदान केंद्र बनाए है। जबकि 107 बूध को सहायक बूध की श्रेणी में रखा गया है।
इधर, शांतिपूर्ण मंतदान के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय पटना में कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतदान से जुड़ी शिकायतें और समस्याएं फोन, ई मेल और फैक्स पर लिया जाएगा। मतदाता और कोई अन्य व्यक्ति फोन संख्या-0612-2215611 और फैक्स संख्या 0612-2215611 पर शिकायत कर सकेंगे।
Be First to Comment