मुजफ्फरपुर ने देश भर में बिहार का मान बढ़ाया है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर को स्वास्थ्य-पोषण और कृषि के मामले में पूरे देश में पहला स्थान मिला है। नीति आयोग ने इसकी रिपोर्ट जारी की है। अप्रैल से 26 नवंबर तक की जारी रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर फाइनेंशियल इंक्लूजन में भी तीसरे स्थान पर रहा है। स्वास्थ्य व कृषि में अव्वल रहने पर तीन-तीन करोड़ व फाइनेंशियल इंक्लूजन में तीसरे स्थान पर रहने पर जिले को एक करोड़ इनाम के तौर पर (कुल सात करोड़)रुपये दिए जाएंगे। स्वास्थ्य व पोषण में दूसरे स्थान पर ओडिशा का कंधमाल जिला है।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल के मो. नसीरूल होदा ने बताया कि स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रम में प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण और आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए मिलने वाले आहार की समीक्षा की जाती है। इन सूचकांकों बेहतर प्रदर्शन के लिए जिले की अव्वल रैकिंग आई है।
कृषि क्षेत्र में भी मुजफ्फरपुर को पूरे देश में पहला स्थान मिला है। इस क्षेत्र में भी मुजफ्फरपुर जिले को तीन करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। कृषि क्षेत्र में कितने स्वायल हेल्थ कार्ड बनाये गए इसके आधार पर रैंकिंग तैयार की जाती है। कृषि क्षेत्र में मुजफ्फरपुर का डेल्टा स्कोर 3.100 है।
आकांक्षी जिले की रैंकिंग में स्वास्थ्य और पोषण कृषि फाइनेंशियल इंक्लूजन के अलावा शिक्षा आधारभूत संरचना को भी शामिल किया जाता है। प्रसव पूर्व जांच में जिले की उपलब्धि 67 प्रतिशत रही। एनीमिया ग्रस्त गर्भवतियों की जांच में जिले के उपलब्धि 7 परसेंट पाई गई है। 9 से 11 महीने के बच्चों के टीकाकरण में जिले की उपलब्धि 77 प्रतिशत है।
Be First to Comment