मुख्यमंत्री नीतीश कु’मार ने एक बार फिर से रा’जद सुप्रीमो लालू प्रसा’द पर हम’ला बोला है। रवि’वार को डुमरांव में आयो’जित जनसभा में सी’एम नीतीश ने लालू राज की या’द ताजा क’राते हुए कहा कि अ’गर बिहा’र में फिर अपह’रण, सामू’हिक नर’संहार चाह’ते होंगे तभी हमें वो’ट नहीं देंगे। अ’गर फिर से बि’हार से भाग’ना चाहते होंगे, तभी वोट नहीं दीजि’एगा। सीएम नी’तीश ने कहा कि अ’गर बि’हार में अ’मन-चैन चा’हते हैं तो एनडीए उम्मी’दवार को वोट दी’जिए। अगर फिर से वो लो’ग सत्ता में आ’येंगे तो अप’हरण का उद्योग लगे’गा।
नी’तीश ने कहा कि हम’लोगों को जब से से’वा करने का मौ’का कि’या तब से लगा’तार काम कर रहे हैं। हर समा’ज के लो’गों के लिए हम’ने काम कि’या है। लो’गों को आगे बढ़ा’ना हमारा लक्ष्य है। हम लोगों ने ब’च्चों की पढ़ाई पर ध्या’न दिया। हर जिले में पॉलिटे’क्निक संस्थान, आईटी’आई, एएनएम संस्था’न बन रहा है। इत’ना ही नहीं अब तो मेडि’कल कॉलेज बन रहे। 8 मेडि’कल कॉले’ज बन रहे हैं तीन और बनने वाला है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम’लोगों ने शिक्षा की पूरी व्य’वस्था की है।
पति-पत्नी की सर’कार में भय’भीत थी जनता, अब न कहीं नरसं’हार होता है, न कहीं अप’हरण
मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार ने शनि’वार को पति-पत्नी शा’सन की याद दि’लायी। कहा कि आज अप’राधी भयभी’त हैं जबकि पहले जन’ता भयभीत र’हती थी। अब न कहीं नर’संहार होता है न कहीं अपह’रण। लोग निर्भीक होकर नि’वेश कर रहे हैं। अप’राध के मामले में बि’हार देश में 23वें नम्बर पर है।
नवीनगर, राजपुर, करगहर व दिनारा में एनडीए प्रत्या’शियों के समर्थ’न में आयो’जित सभाओं को संबो’धित करते हुए मुख्य’मंत्री ने कहा कि पति-पत्नी की सर’कार में व्यवसा’यी व डॉक्टर असु’रक्षित मह’सूस करते थे। उन्हें दूसरी जगहों पर भाग’ना पड़ता था। उन्हें काम करने में दिक्कतें हो रही थी। कुछ लोग माल भी वसू’लते थे। मेरी सर’कार सत्ता में आयी तो इनमें से कई लोग लौट कर आए, जिसे मैंने पटना में सम्मा’नित किया। उन्होंने लोगों को आगा’ह भी किया कि फिर मत’दान देने में गलती हुई तो वही होगा।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए अपना परि’वार ही सब कुछ है। लेकिन, मेरे लिए पूरा बि’हार ही परिवार है। शुरू के पांच साल में जितना काम किया, उसके बाद दूसरे पांच साल में उससे अधि’क व उसके अग’ले पांच साल में उससे भी अ’धिक काम किया। अभी और बहुत कुछ करना बाकी है। बावजूद इसके कुछ लोग भ्रम पैदा करते रहते हैं। बिना वजह कुछ न कुछ बया’न देते रहते हैं।
Be First to Comment