लोज’पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चि’राग पास’वान ने कहा कि मैं प्रधा’नमंत्री नरेंद्र मोदी का हनु’मान हूं। प्रधान’मंत्री हमेशा मेरे दिल में रहते हैं। शुक्र’वार को मीडिया से बात’चीत में उन्होंने कहा कि मैं भा’जपा के साथ पहले भी था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। बिहा’र में भाजपा और लोजपा की दस नवंबर के बाद सर’कार बनेगी, यह हमारा निश्चय है। गौरत’लब हो कि चिराग पास’वान लगातार एन’डीए के घटकदल ज’दयू प्रमुख नीतीश कुमार के खि’लाफ बोल रहे हैं। वहीं प्रधा’नमंत्री और भाज’पा के साथ बने रहने की बात भी कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर उपमुख्य’मंत्री सुशील कुमार मोदी ने लो’जपा पर तीखा हम’ला बोला है। कहा कि एक सीट भी नहीं जी’तने वाली पार्टी बि’हार में सर’कार बनाने का दावा कर रही है। हकी’कत है कि वह बिहार में महज वोट’कटवा ही है।
चुनाव प्र’चार में जाने से पूर्व पटना हवाई’अड्डा पर पत्र’कारों से बात करते हुए उपमु’ख्यमंत्री ने लोजपा नेता चिराग पा’सवान के उस दावे को झूठा व बेबुनि’याद करार दिया, जिसमें उन्हों’ने अमित शाह से टेली’फोन पर बात’चीत करने का हवा’ला दिया है। कहा कि लो’जपा नेता चिराग पास’वान और अमित शाह के बीच चुना’व को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई। सच्चा’ई है कि सीटों की संख्या को लेकर वि’वाद था। भा’जपा जितनी सीटें दे रही थी, लोजपा उससे का’फी अधिक सीटें मांग रही थी। इस का’रण वार्ता टूटी और लो’जपा स्वयं निर्णय ले’कर एन’डीए से अलग हुई। जो पार्टी बिहार में एक सी’ट भी नहीं जीत सकती है, वह सर’कार बनाने का दावा कर भ्रम फैला रही है।
उपमुख्य’मंत्री ने कहा कि लोज’पा नेता कहते हैं कि वह नीतीश कुमार को बि’हार का सी’एम नहीं बनने देंगे। इ’सका सीधा मत’लब है कि वह पीएम मोदी और अमित शाह के निर्णय का वि’रोध कर बिहार में भा’जपा की सरकार बन’ने देना नहीं चा’हते हैं। आखिर यह कैसी राज’नीति है कि एक तरफ तो पीएम मो’दी की तारी’फ करते हैं और दूस’री ओर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सम’र्थित नीतीश कुमार का विरोध करते हैं। स्पष्ट किया कि लोजपा का एक ही मकसद है कि बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बने।
Be First to Comment