सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. जेएमएम नेता बहरागोड़ा विधानसभा में चाकुलिया के कुचियाशोली गांव स्थित मैदान में झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि अपने हक, अधिकार के लिए और अपने सम्मान के लिए 13 नवंबर को सभी संगठित होकर इवीएम मशीन के तीन नंबर झामुमो के तीर धनुष छाप पर वोट देकर समीर मोहंती को जिताकर हेमंत सरकार को दोबारा राज्य में लाएं.
उन्होंने कहा कि 40 लाख लोग सर्वजन पेंशन, 9 लाख महिलाएं सावित्री बाई फुले योजना, मईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की माता और बहनों को प्रतिमाह 1000 रूपए देने का काम किया, बिजली बिल माफ 37 लाख लोगों को इसका लाभ मिला है. कल्पना सोरेन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने खाने की वस्तुएं समेत अन्य जरूरतमंद वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर महंगाई को बढ़ाया है, जिस कारण महंगाई के बोझ तले गरीब ग्रामीण दब कर त्रस्त हो गये हैं, उनकी बोझ को कम करने का हेमंत सरकार ने काम किया है. भाजपा की नीतियों से नहीं बल्कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान से देश चलेगा.
Be First to Comment