पटना : बिहार के सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार उस वक्त गर्म हो गया जब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले जाने माने शिक्षक खान सर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। दरअसल बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजधानी पटना स्थित सीएम हाउस में जाकर मुलाकात की है, जिसके बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या खान सर आने वाले समय में राजनीति में कदम रखेने वाले हैं?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खान सर की मुलाकात के समय बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी वहां मौजूद थे जिससे चलते चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है. लेकिन, मिली जानकारी के अनुसार ख़ान सर ने इस मुलाक़ात के दौरान सीएम नीतीश कुमार राज्य के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदम का समर्थन किया है, इसके साथ ही उन्होंने दारोग़ा और शिक्षक परीक्षा में सरकार द्वारा उठाए जा रहे बेहतर पर उसकी सराहना की है. इस दौरान खान सर ने सीएम नीतीश कुमार को कुछ और सुझाव भी दिए हैं।
Be First to Comment