Press "Enter" to skip to content

इस बार Flipkart के सेल इवेंट में आपको मिल सकता है मोटा डिस्काउंट, जानें डिस्काउंट पाने का तरीका

दो दिन बाद ई कॉमर्स साइट Flipkart का बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो रहा है. हर कोई चाहता है कि इस बा’र सेल में खूब सारी खरीदारी करे. साथ ही हर किसी के मन में है कि शॉपिंग के दौ’रान अच्छी खासी छूट भी मिले. तो आइए हम बताते हैं कि इस बार फ्लि’पकार्ट सेल में मोटा डिस्का’उंट  लेने का तरीका…

SBI Yono से करें शॉपिंग

ई कॉमर्स (e Commerce) साइट Flipkart ने अपनी बिग बि’लियन डेज सेल का ऐलान कर दिया है. 16 से 21 अक्टूबर 2020 के बीच लगाई जा रही इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर आ’कर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. लेकिन अगर आप Flipkart से शॉ’पिंग करने के बाद भार’तीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के डेबिट कार्ड या एसबीआई यूनो (SBI YONO) के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फी’सदी का एक्स्ट्रा डिस्का’उंट मिल सकता है. फ्लिपकार्ट एसबी’आई डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्का’उंट की गई राशि तुरंत आपके बिल से कम हो जाएगी.

आप’को इस बा’त का ध्यान रखना होगा क्युकी बैंक की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि इस ऑ’फर के तहत खरीदारी करने पर अगर प्रोडक्ट की क्वालिटी, सेल, सर्विस, फीचर आदि को लेकर अगर ग्रा’हक को कोई शिका’यत होती है तो इसके लिए बैंक किसी भी तरह से जिम्मे’दार नहीं होगा. इसके लिए पूरी तरह से वो कंपनी या मर्चेंट जिम्मेदार होगा जिसने उस प्रोडक्ट को बेचा है.

एसबी’आई दे रहा है खास सुविधा

आप अपने डेबिट कार्ड में e-Commerce सर्विसेज के लिए ट्रांजे’क्शन की सुविधा को शुरू या बंद कर सकते हैं. अगर कोई ग्राहक ई कॉमर्स सर्विस का इस्ते’माल नहीं करता है तो इस सर्विस को एक sms के जरिए बंद या शुरू करा सकता है. इस स’र्विस को बंद कराने से ग्राह’क की Atm या pos सर्विस पर कोई असर नहीं पड़’ता है.

SBI debit cards पर e-Commerce सर्विस को ऐसे बंद या शुरू करें

SBI debit cards पर e-Commerce के फंगशन शुरू करने के लिए ग्रा’हक को ‘swon ecom 1111’ (आखिरी के चार नम्बर आ’पके डेबिट कार्ड के आखिर के चार नम्बर होंगे) लिख कर 09223966666 पर मै’सेज करना होगा. सर्विस में बदला’व करने के लिए ग्राह’क onlinesbi.Com / e-services / atm card services / atm card limit / channel / usage change विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Flipkart 16 अक्टू’बर से शुरू कर रहा है सेल

Flipkart ने 16 अक्टूबर 2020 से शुरू होने जा रही अपनी धमाकेदार फेस्टिव सीजन सेल – The Big billion days sale की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. इस फ्लैगशिप सेल-इवेंट में लाखों विक्रेता, कारीगर और ब्रांड एकसाथ Flipkart के मंच पर जुड़कर ग्राहकों के लिए 2.5 करोड़ से भी ज्यादा उत्पादों की पेशकश करेंगे.

Flipkart दे रहा है प्री बुकिंग का ऑफर

इस सेल इवेंट से पहले ही, Flipkart ग्राहकों को अपने मनपसंद उत्पादों की प्री-बुकिंग करने और अपनी शॉपिंग कार्ट तैयार करने का मौका लेकर आया है. Flipkart पर प्री-बुक स्टोर खुल गया है. यह 11 अक्टूबर से और 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस दौरान ग्राहक मात्र 1 रुपये के न्यूनतम खर्च के बदले अपने ऑर्डर कर सकते हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *