पटना : बिहार चुनाव 2025 को लेकर आज पटना में जेडीयू की बैठक होगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए पार्टी की क्या रणनीति होगी, संगठन के साथियों के साथ उस पर मंथन होगा। लेकिन, इस बैठक से ठीक पहले बड़ा वाकया हुआ है। जदयू के सबसे सीनियर लीडर ने कहा दिया है कि वो जदयू में नहीं है। जबकि वह बिहार सरकार में मंत्री है और जदयू के मेंबर है।
दरअसल, जदयू ने आज पार्टी दफ्तर में बैठक बुलाई और इस बैठक को लेकर राजधानी में जो पोस्टर लगाए गए उसमें पार्टी के सबसे सीनियर लीडर की तस्वीर नहीं लगाई गई। इसी बात को लेकर जदयू के सबसे पुराने को उम्रदराज नेता और बिहार सरकार के मंत्री नाराज हो गए। हालांकि, वह पार्टी दफ्तर में मीटिंग में शामिल होने जरूर पहुंचे।
जदयू के सीनियर लीडर और सरकार में उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि”मैं जनता दल में नहीं हूं।” मुझे तो समझ नहीं आ रहा है की मुझे क्यों बुलाया गया है, जब मैं पार्टी का मेंबर ही नहीं हूं तो क्या फायदा बुलाने का।” इसके बाद वह आगे बढ़ गए। लेकिन,इशारों ही इशारों में उन्होंने सभी बातों को कह डाला।
इसके साथ ही पार्टी जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसके उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी और फीडबैक लिया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने और संजय झा को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बाद राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संगठन में मूलचूल परिवर्तन किया गया है। उसके बाद बिहार प्रदेश की यह महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं को टास्क दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीट पर जीत मिली है। जेडीयू और बीजेपी को 12-12 सीटों पर जीत हासिल हुई है। एनडीए के शानदार प्रदर्शन के लिए नीतीश कुमार को क्रेडिट मिल रहा है। केंद्र सरकार में भी इस बार जेडीयू शामिल है। केंद्र सरकार से बिहार को इस बार बजट में कई पैकेज मिला है।
Be First to Comment