पटना : बिहार के सियासी हलकों में नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार को लेकर खूब चर्चा हो रही है. कयास लगाए जाए रहे हैं कि इस बार कुछ नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। नीतीश कैबिनेट विस्तार पर चर्चा तब और तेज हो गई थी, जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस पर बयान दिया, और कहा थ कि जल्द ही बिहार सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. हालांकि, बाद में उन्होंने इसका खंडन भी किया था।
सूत्र के अनुसार, कहा जा रहा है कि पशुपति पारस की पार्टी की तरफ से प्रिंस राज को मंत्री बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि चिराग पासवान के चचेरे भाई को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल करवा कर बीजेपी बिहार में अपना सियासी गणित पूरी तरह से सेट कर लेना चाहती है. चर्चा ये भी हो रही है कि बीजेपी पशुपति पारस की पार्टी को इस तरह से आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में साध सकती है।
दरअसल, गया में 10 सितंबर, 2024 दिन बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी की बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी जिलों में अनिवार्य रूप से गठबंधन के अंदर हिस्सेदारी लेगी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हुई इस चर्चा के बाद सियासी हलकों में अटकलबाजी तेज हो गई है कि चिराग पासवान एनडीए को टेंशन देने वाले हैं!
Be First to Comment