पटना : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर प्रहार किया है। गिरिराज ने कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को चाहिए कि वे पूरे खानदान के साथ सीएम नीतीश कुमार का लॉकेट बनाकर अपने गले में पहन लें, क्योंकि सीएम के कारण लालू परिवार को राजनीति में नई जान मिली।
उन्होंने कहा कि साल 2010 से 2015 तक राजद को मात्र 22 सीट थी। अगर सीएम नीतीश कुमार के जीवन में कभी भूल हुई है तो वह है लालू प्रसाद जैसे शख्स को साथ लेना। आज लालू परिवार उस नमक का फर्ज अदा नहीं कर रहा है, इसलिए लालू परिवार को सीएम के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए। अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो लालू प्रसाद के बेटे कभी उपमुख्यमंत्री नहीं बनते। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे भूल गए हैं कि वे देश में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। ऐसा लगता है मानो उन्होंने देश को गाली देना अपना कर्म मान लिया है।
मर्यादा तोड़ना उन्होंने अपनी संस्कृति मान ली है। उनका बयान देश को शर्मसार कर रहा है। विपक्ष का नेता संवैधानिक पद पर बैठकर दुनिया में बैठकर अपने घर की शिकायत करता है। वे देश को अंतर्कलह और गृह युद्ध में डाल रहे हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख सबके बीच अंतर पैदा कर रहे हैं और गृह युद्ध कराना इनका ध्येय है।
Be First to Comment