पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को भागलपुर में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान बड़ी राजनीति खेल दी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने ना सिर्फ बिहार की जनता के सामने उनके वोट अपनी दावेदारी ठोक दी बल्कि विपक्षियों का चेहरा बेनकाब करने का जुगाड़ लगा दिया।
उद्घाटन समारोह में मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव में सही जगह पर ऊंगली दबाने से यही परिणाम आता है। सही जगह बटन दबता है तो ऐसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनता है और गलत जगह ऊंगली दबने पर दिनदहाड़े डकै’ती होती है। नाम लिए बगैर जेपी नड्डा ने लोगों को लालू-राबड़ी राज की याद दिला दी। इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उद्घाटन के बाद कहा कि मैं यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल यहां के लोगों को समर्पित करता हूं। इस सुविधा के लिए सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हमेशा समय को जनता ही तय करती है। जनता ने 2014 के बाद लगातार जो दिशा तय की है उसका सुखद परिणाम अब है। नड्डा ने कहा कि उन्हें याद है कि अजय मंडल के लिए वह वोट मांगने आए थे और अपार समर्थन के साथ लोगों ने मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभा में इस बात को कई बार दोहराया कि सही जगह ऊंगली दबने से सुपर स्पेशियलिटी बनते हैं, एम्स बनते हैं, बजट में बिहार को 60 हजार करोड़ मिलता है और गलत जगह बटन दबने पर दिनदहाड़े मां बहनों की इज्जत चली जाती है, राज्य का विनाश होता है। नड्डा ने कहा कि पहले बिहार, यूपी, राजस्थान आदि को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन बिहार विकासशील राज्यों की श्रेणी में आगे खड़ा है। एनडीए की सरकार बनने से पहले स्वास्थ्य विभाग सिर्फ बीमारों का इलाज करता था। अब जनता की ताकत से नीति बदली है। बीमारी का इलाज ही नहीं बीमारी के बचाव की नीति बनायी। गांव-गांव में लोगों को सेहत के अलर्ट से वाकिफ कराने के लिए केन्द्र खोले गए।
उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू होना सुखद है। अब लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला केन्द्रीय विवि का काम भी जल्द शुरू होगा। एयरपोर्ट के प्रस्ताव पर भी काम चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सुपर स्पेशियलिटी सहित विभाग की सुविधाओं से अवगत कराया।
Be First to Comment