राहुल गांधी ने कहा कि हमारी ये यात्रा मोदी सरकार के तीन काले कानू’नों के खि’लाफ है। ये मौजूदा सि’स्टम को ख’त्म करने का तरी’का है, पहले नोटबं’दी, फिर जीएसटी और अब ये का’नून लाया जा रहा है।
PATIALA: नए कृषि का’नूनों को लेकर कांग्रेस का विरो’ध-प्रद’र्शन जारी है। मोदी सरकार द्वारा लाए गए इस कानून के खि’लाफ राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली कर रहे हैं। पंजाब के बाद अब उनकी रै’ली हरियाणा में होगी। इससे पहले आज पटियाला में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर ज’मकर ह’मला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी ये यात्रा मोदी सरकार के तीन काले कानू’नों के खि’लाफ है। ये मौजूदा सि’स्टम को ख’त्म करने का तरी’का है, पहले नोटबं’दी, फिर जीएसटी और अब ये का’नून लाया जा रहा है। राहुल ने कहा कि हम पंजाब और हरियाणा के किसानों की ल’ड़ाई ल’ड़ रहे हैं।
#WATCH Punjab: Congress leader Rahul Gandhi in Patiala speaks on #HathrasCase; says, "I wanted victim's family to know that they are not alone, we are there for them…The entire family was targetted by Uttar Pradesh administration, but our PM didn't say a word on the issue." pic.twitter.com/XnTFr6ukLM
— ANI (@ANI) October 6, 2020
राहुल गांधी ने कहा, “ये जो कानून प्रधानमंत्री जी ने बनाए हैं, ये खेती के मौजूदा ढां’चे, खाद्य सुर’क्षा के मौजूदा ढां’चे को न’ष्ट करने का तरी’का है। ये किसानों पर आक्र’मण है और इस आक्र’मण को हम रो’केंगे और इन कानू’नों के खि’लाफ हम लड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि अगर इन का’नून से फायदा होता तो फिर संसद में डिबे’ट क्यों करवाई, अगर फायदा है तो कोरो’ना के वक्त ही क्यों पास किया। अगर मंडियां बंद होंगी, तो उनमें काम करने वालों का क्या होगा।
#WATCH Do you know why China was able to take away a part of our land? It is because China knows that the person who is sitting at the top position, just cares about his image: Congress leader Rahul Gandhi in Patiala, Punjab pic.twitter.com/MjY94cnFyl
— ANI (@ANI) October 6, 2020
हाथरस जाते हुए हुई ध’क्का-मु’क्की पर राहुल गांधी ने कहा, “पूरे देश को धके’ला जा रहा है, मा’रा जा रहा है, पी’टा जा रहा है। मुझे थोड़ा सा ध’क्का लग गया तो क्या बड़ी बात है। ऐसी सरकार है अगर हम खड़े होंगे तो ध’क्का लगेगा, ला’ठी लगेगी…ठीक है खा लेंगे ध’क्का क्या बड़ी बात है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर किसी के बेटे या बेटी की ह’त्या कर दी जाए, फिर मां-बाप को बं’द कर दिया जाए और ड’राया जाए कि सब चले जाएंगे हम ब’चेंगे। इसी वजह से मैं हाथरस गया और परिवार के साथ ख’ड़ा रहना जरूरी था।
राहुल गांधी ने रोज’गार के मु’द्दे पर मोदी सरकार को घे’रते हुए कहा, “ये देश अपने युवाओं को रोज़’गार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने ढांचा तो’ड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी खेती के ढां’चे को तो’ड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढां’चे को तो’ड़ दिया तो एक तरफ रोज़’गार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा।”
राहुल ने कहा कि सिर्फ मेरे शब्द नहीं ए’क्शन पर भरो’सा करें, मुझे पंजाब ने काफी कुछ दिया है। जब मेरी दादी ने चुनाव हा’रा तो घर में कोई नहीं था, लेकिन सिर्फ सिख ही थे। मेरी दादी को हमेशा सिखों ने ब’चाया, मैं हमेशा पंजाब का क’र्जदार रहूंगा। अगर कुछ गल’त हो रहा है, तो मैं आवाज़ जरूर उठाउंगा। मैं कम’जोर के साथ ख’ड़ा होता हूं, इसलिए शायद राजनीतिक करियर धी’मा पड़ा है लेकिन मैं ऐसा ही हूं।



Be First to Comment