Press "Enter" to skip to content

प्रशांत किशोर ने पहली बार मंच से अपनी पत्नी का कराया परिचय, कौन हैं डॉ. जाह्नवी दास?

पटना : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार के राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चित हो चुके हैं। अब हाल के दिनों में प्रशांत किशोर की पत्नी की भी चर्चा हो रही है। प्रशांत किशोर ने खुद अपनी पत्नी का परिचय लोगों से करवाया है। प्रशांत किशोक की पत्नी डॉ. जाह्नवी दास ने पहली बार मीडिया से बातचीत भी की है। डॉ. जाह्नवी दास ने कहा कि उनको मेरा पूरा सपोर्ट है।

Prashant Kishor Introduced his Wife First Time in Jan Suraaj Program Know  Who is Dr Jahnavi Das | प्रशांत किशोर ने पहली बार मंच से अपनी पत्नी का  कराया परिचय, कौन हैं

जाह्नवी दास ने पति प्रशांत किशोर के जन सुराज आंदोलन का खुलकर समर्थन किया है। प्रशांत किशोर अभी बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। 2 अक्टूबर प्रशांत किशोर अपनी पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं। बापू सभागार में प्रशांत किशोर ने रविवार को महिला सदस्यों के साथ बैठक की थी। इसी बैठक में प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय कराया था। इस बैठक के बाद जाह्नवी दास ने कहा है कि यह मेरी पहली बैठक थी। उनको मेरा पूरा सपोर्ट है।

मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने महिला सदस्यों के साथ बैठक में अपनी पत्नी का परिचय करवाते हुए कहा था, ‘हम 2 साल से घर-परिवार छोड़कर पैदल चल रहे हैं। यह काम इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि आपके जैसी महिला ही हमारी पत्नी हैं। वो डॉक्टर हैं और अपनी डॉक्टरी छोड़ कर घर-परिवार का जिम्मा उठाए हैं। इन्होंने कह दिया है कि जाओ, जो करना है बिहार में करो, हम घर-परिवार का जिम्मा उठाते हैं। आज हमने अपनी पत्नी को आपसे परिचय करवाने के लिए बुलाया है।’

प्रशांत किशोर संयुक्त राष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आठ साल तक काम कर चुके हैं। प्रशांत किशोर ने जेडीयू, कांग्रेस, आप, डीएके और टीएमसी जैसी पार्टियों के साथ भी काम किया है। बताया जाता है कि प्रशांत किशोर और जाह्नवी दास की मुलाकात एक संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान हुई थी। यहां उनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर बाद में उन्होंने शादी रचा ली। इनका एक बच्चा भी है। जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर हैं। वो असम की गुवाहाटी की रहने वाली हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *