मुजफ्फरपुर के साहू रोड स्थित एक निजी होटल में मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा सावन सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मारवाड़ी समाज में सिंधारा का त्योहार संस्कृति और धरोहर का प्रतीक है इसलिए यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
इस त्योहार की खासियत है कि सभी सास अपनी बहुओं काे लाड़-प्यार करती हैं। मां अपनी बेटियों का लाड़-प्यार करती हैं। वहीं भाभी, ननद एक-दूसरे का सिंधारा करती हैं। सखियां एक दूसरे का सिंधारा करती हैं। इसी खुशी को बढ़ाने और सखियों से मिलने का मौका सिंधारा द्वारा मनाया गया।
इस कार्यक्रम में शाखा सदस्यों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न तरह के गेम्स, नृत्य संगीत और लजीज जायकेदार व्यंजनों के साथ भरपूर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रांत से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ रक्तदान कार्यक्रम सत्र 2023-24 का पुरस्कार मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा को एवं रक्तदान वीरांगना का पुरस्कार मेघा सिस्का जनरल मीटिंग में सभी सदस्यों के आगे प्रस्तुत किए गए।
शहर की जानी-मानी डॉक्टर दीप्ति सिंह की पुत्री एवं भागलपुर के दवा व्यवसाय बलराम के पुत्र के निधन के लिए शोक व्यक्त करते हुए सदस्यों ने मिलकर 2 मिनट का मौन रखा। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, शाखा मंत्री राखी खेतान, आईपीपी प्रीति अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका पूजा खेतान एवम गरिमा अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
Be First to Comment