Press "Enter" to skip to content

क्या गिरिराज सिंह चौक के नाम से जाना जाएगा मुजफ्फरपुर का कलमबाग रोड? जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर : बिहार के प्रमुख व्यापारिक शहर मुजफ्फपुर में कलमबाग चौक पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज चौक के नाम पर गिरिराज चौक का बैनर लगा दिया गया है। चौक का नाम बदलने की खबर ना जिला प्रशासन को है और ना ही नगर निगम को।

Eid Ul Adha 2024: पुराने तेवर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,कुर्बानी के मद्देनज़र जिला प्रशासन को दी हिदायत | Central Textile Minister Begusarai MP Giriraj Singh On Eid ul ...

 

गिरिराज सिंह फैंस क्लब नाम के संगठन ने मुजफ्फरपुर नगर निगम से कलमबाग चौक का नामकरण गिरिराज चौक करने की मांग की है। बताते चलें कि गिरिराज बेगूसराय से दूसरी बार सांसद बने हैं और पहले एक बार नवादा से भी लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। लखीसराय जिले के बड़हिया इलाके के रहने वाले गिरिराज सिंह की छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता की रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के मशहूर कलमबाग चौक के पास अचानक से गिरिराज चौक का बोर्ड लगा दिया गया है। गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने यह बोर्ड लगाने का दावा किया है। गुरुवार को कलमबाग चौक से आगे मोड़ पर अचानक से गिरिराज चौक का बोर्ड लगा दिया गया। वहां से गुजरने वाले लोग देखकर चर्चा करने लगे कि इस चौक का नाम कब से गिरिराज चौक हो गया है। चौक का नाम बदलने की कोई सरकारी घोषणा तक नहीं की गई है। इधर, जिला प्रशासन ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है। प्रशासन ने कहा है कि इसकी जांच कर मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी।

गिरिराज चौक का बोर्ड लगाने के संबंध में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि किसी शरारती तत्व ने ऐसा किया है। वहीं गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने कहा है कि गिरिराज सिंह हिन्दू हृदय सम्राट हैं, इसलिए स्थानीय लोगों ने चौक को गिरिराज चौक का नाम दिया है। किशोर ने कहा कि स्थानीय लोग नगर निगम बोर्ड से आग्रह करेंगे कि वह इस चौक का नामकरण गिरिराज चौक करने के लिए समुचित कदम उठाए।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *