Press "Enter" to skip to content

भगवान भरोसे बिहार… सदन में सीएम नीतीश के हाय-हाय पर तेजस्वी ने ली चुटकी

पटना: बिहार विधानसभा में बुधवार को मानसून सत्र के दौरान उस समय ठहाके लगने लगे जब सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े होकर विपक्षियों के लिए हाय-हाय की नारेबाजी करने लगे। मुख्यमंत्री बोले सब लोग हाय-हाय, सब हाय-हाय। इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव अपनी सीट पर बैठे बैठे हंसने लगे। इस पर वहां मौजूद सभी मंत्री और विधायक ठहाके लगाने लगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे लेकर नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर बड़ा हम’ला किया है। उन्होंने इस घट’ना को बिहार के लिए शर्मनाक बताया है।

'अरे तुम महिला हो, कुछ जानती हो.. चुपचाप सुनो', जानें विधानसभा में किस MLA  पर भड़क उठे नीतीश कुमार - NITISH KUMAR

 

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर सीएम के उस भाषण का वीडियो जारी करते हुए कहा है कि बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी प्रदेशवासियों और जनप्रतिनिधियों को हाय-हाय कर लानत भेज रहे है और बाकी मंत्रीगण इस हाय-हाय पर ठहाके लगा रहे है। यह काफी शर्मनाक है।

 

उन्होंने आरोप लगाया है कि सदन में जब मुख्यमंत्री बोलने के लिये उठते है तो उनके जूनियर मंत्री ही उन्हें बीच में रोक-टोक कर, पकड़ कर बैठाने अथवा विषय से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश और  जुर्रत करते है। यह व्यक्ति नहीं बल्कि पद का भी अपमान है। मैं फिर कह रहा हूँ, बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।

 

दरअसल आरक्षण के मामले पर बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया जा रहा था। वेल में उतरकर विपक्षी नेता सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी कर रहे थे और नीतीश कुमार हाय हाय के नारे लगा रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में विपक्षी सदस्य हाय-हाय का नारा लगाने लगे। इस पर सदन में मौजूद सीएम खड़े हुए और कहा कि विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री हाय-हाय का नारा लगा रहे हैं। उनको भी हाय-हाय। सब हाय-हाय। सीएम के इस बयान के बाद दिन भर वार-पलटवार का दौर जारी रहा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *