मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा आज शीतला मंदिर,पुरानी बाजार के निकट संस्कृति शाखा सदस्य और उनके बच्चों के लिए जुंबा एरोबिक्स और डाइट प्लान का फ्री ट्रेनिंग कार्यक्रम किया गया।
जिसमें जुंबा और एरोबिक्स की फ्री ट्रैनिंग दी गई और साथ ही डाइट प्लान के बारे में भी बताया गया। यह ट्रेनिंग डांस मेनिया के टीचर अंकित अत्री के द्वारा दिया गया।
एरोबिक्स और जुंबा ऐसा डांस एक्सरसाइज है जिसे आप पूरी तरह से एंजॉय कर सकते है और यह आपके लिए मानसिक एवं शारीरिक दोनों ही रूप से फायदेमंद साबित होती है। साथ ही इस कार्यक्रम में शाखा सदस्या लक्ष्मी नाथानी का जन्मदिन भी मनाया गया।
डाइट प्रोग्राम के तहत सदस्यों को स्प्राउट दिया गया और बच्चों को माजा दिया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजिका सलोनी टेकरीवाल, प्रीति टेकरीवाल, पूजा खेतान, गरिमा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, वर्षा बंका, लक्ष्मी नाथानी, स्वीति चाचान, नेहा अग्रवाल, पलक अग्रवाल, मनीषा तुलस्यान आदि मौजूद रही।
Be First to Comment