पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि अगस्त महीने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गिर जाएगी। इसके बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे नई सरकार का गठन किया जाएगा।
लालू ने आरजेडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शुक्रवार को ये बातें कहीं। इस कार्यक्रम में लालू के बेटे तेजस्वी ने भी कहा कि केंद्र सरकार कभी भी गिर सकती है। साथ ही बिहार में समय से पहले मध्यावधि चुनाव संभव है। उन्होंने यह भी दावा किया कि दिसंबर 2024 या 2025 में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे, बिहार में महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) की सरकार बन जाएगी।
पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में शुक्रवार को पार्टी का 28वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में औरंगाबाद से सांसद और लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने चांदी का मुकुट पहनाकर तेजस्वी यादव का स्वागत किया।
आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अपने संबोधन में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और हो सकता है कि अगस्त तक ही यह गिर जाए।
Be First to Comment