Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे जीतन राम मांझी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पटना: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे जीतन राम मांझी का उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके आने की खुशी में पटाखे जलाए और ढोल नगाड़ा भी बजाया। इस दौरान जीतन राम मांझी ने मंत्री बनाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मुझे एमएसएमई मंत्रालय दिया गया है. मैं विभाग को समझ रहा हूं, मैं बेहतर काम करूंगा और देश को आगे बढ़ाऊंगा।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे जीतन राम मांझी, बोले- हम  नरसिम्हा राव कार्यकाल की तरह करेंगे काम - jitan ram manjhi reached patna  for first time ...

 

 

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने इस विभाग को अपने सपने का विभाग बताया है और इसलिए ये जिम्मेदारी मुझे दी है.  कुछ लोग रोजगार के नाम पर भ्रमित करते हैं, लेकिन जो विभाग मुझे दिया है, एमएसएमई का उसमें रोजगार ही रोजगार होगा। वहीं विपक्ष के हमले पर मांझी ने कहा कि विपक्ष का काम हमारी आलोचना करना है, लेकिन हम देश के विकास के लिए काम करेंगे. विपक्ष की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाये जाने पर मांझी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है. विपक्ष सिर्फ अपनी गलती छिपा रहा है.

 

राजद सुप्रीमो लालू यादव की ओर से जातीय जनगणना कराये जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि चरवाहा विद्यालय लालू यादव ने खोला. चरवाहा विद्यालय खोलकर उन्होंने क्या विकास किया, ये तो वे ही जानें. लालू यादव ने कहा है कि सर्वे के मुताबिक 88.4 फीसदी जमीन अगड़े समुदाय की है, इसलिए भाजपा जातीय जनगणना नहीं करा रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार में सूक्ष्म, लघु और उद्योग विभाग मिला है. इस मंत्रालय के जरिए जीतन राम मांझी गरिबों के विकास और रोजगार की बात कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *