Press "Enter" to skip to content

सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- ‘यहां के कुछ लोगों को ठंडा करने की जरूरत’

सासाराम: सासाराम लोकसभा क्षेत्र के तिलौथू के बाबूगंज मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू-तेजस्वी पर निशाना साधा है।

Lalu Tejashwi Yadav give party symbol to RJD candidates even before seat  sharing in Grand Alliance - महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही लालू- तेजस्वी ने आरजेडी कैंडिडेट को दे दिया ...

 

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सावन में एक गरीब के बेटे ने हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली खाया, जिसका उसे भगवान का श्राप लगा है। मछली का कांटा ऐसा पेट में अटका कि 34 साल का युवक व्हीलचेयर पर आ गया।

 

उन्होंने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि जो चोर होते हैं, वह सीनाजोरी से बात करते हैं। भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जैसे देश को ठंडा कर दिया है, ऐसे में यहां के भी कुछ लोगों को ठंडा करने की जरूरत है। उन्होंने माफिया तंत्र को धमकी देते हुए कहा कि अगले डेढ़ साल तक बिहार में डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में बालू, शराब और जमीन माफिया या तो बिहार छोड़कर भाग जाए और नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

 

 

सम्राट ने लालू प्रसाद के परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि लालू का लालटेन सिर्फ अपने परिवार के लिए ही जलता है। वैसे भी अब बिहार लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, तो लालटेन को समाप्त कर देने की जरुरत है। बता दें कि सम्राट चौधरी सोमवार को तिलौथू के बाबूगंज के मैदान में सासाराम संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार शिवेश राम के लिए वोट मांगने पहुंचे थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *