Press "Enter" to skip to content

मुंबई वाले भी चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, 60 पेटी भेजी गई

मुजफ्फरपुर: मुंबई के कुर्ला बाजार में आज शुक्रवार से मुजफ्फरपुर की शाही लीची उपलब्ध हो जाएगी। कल गुरुवार को भी 60 पेटी शाही लीची मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल 11062 पवन एक्सप्रेस से भेजी गई है।

मुंबई वाले चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद, किसानों-व्यापारियों की  सुविधा के लिए रेलवे ने किए इंतजाम - bihar muzaffarpur shahi litchi east  central railway ...

Litchi: अब फ्लाइट से डायरेक्ट विदेश में एक्सपोर्ट होगी मुजफ्फरपुर की शाही  लीची, जानें क्या है प्लान | Litchi Now the royal litchi of Muzaffarpur will  be exported abroad by flight |

इसके अलावा दिल्ली के लिए भी बिहार संपर्क क्रांति से करीब 50 पेटी लीची भेजी गयी है। मुंबई लीची भेजने के लिए रेलवे 20 को पार्सल वैन उपलब्ध कराएगा। मालूम हो कि गत वर्ष नौ मई से लीची की खेप भेजी गयी थी, जो 16 जून तक चला था। इस बार एक सप्ताह विलंब से खेप भेजी गयी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *