Press "Enter" to skip to content

“इंडी गठबंधन की सरकारी बनी तो 1 करोड़ नौजवानों को नौकरी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त”: तेजस्वी यादव

मुजफ्फरपुर: नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकारी बनी तो एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी और प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक गरीब परिवार को एक लाख की सहायता राशि, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। अग्निवीर योजना खत्म की जाएगी। वे मंगलवार को सकरा के मझौलिया सादपुरा मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

तेजस्वी यादव बिहार में निकालेंगे 'जन विश्वास यात्रा', लोकसभा चुनाव से पहले  इन जिलों का करेंगे दौरा | Tejashwi Yadav RJD Jan Vishwas Yatra Bihar visit  districts Lok Sabha ...

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते। जनसभा में दस वर्षों में बिहार के लिए क्या किया, इसकी चर्चा भी नहीं करते है। पिछले चुनाव में जो वादे किए, उससे सब ठगे गए। हमने 17 महीने में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी हिंदू और मुसलमान की बात कर देश को बांटने में लगे है। नीतीश कुमार शरीर से एनडीए में और मन इंडी गठबंधन के साथ है। तेजस्वी ने मंच से लोगों से अजय निषाद को जिताने का आश्वासन लेकर उन्हें जीत की माला पहनायी।

 

जनसभा में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है। उन्होंने दोनों को बचाने के लिए इंडी गठबंधन को वोट देने की अपील की। कहा कि मोदी की केंद्र सरकार गरीबों, पिछड़ों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है।

सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता और संचालन सकरा राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण राम ने किया। सभा को पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, विधायक विजेंद्र चौधरी, निरंजन राय, पूर्व विधायक लालबाबू राम, पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता उमेश कुमार राम, चक्रधर पासवान, मुरौल अध्यक्ष आनंद लाल राय, प्रमुख मो. नूर आलम, रमेश यादव, मो. रेयाज अहमद, अरुण साह, सच्चिदानंद सुमन, चंदन यादव, सीता देवी, छोटू यादव, प्रशांत राज, सुरेश राय, राजू राम ने भी संबोधित किया ।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *