मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर करियात स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि आइसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चांदनी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया।
चांदनी सिंह ने मातृ दिवस के अवसर पर माँ के विभिन्न रूपों को परिभाषित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि एक माँ अपने असहनीय दुःख दर्द को सहन करके भी अपने बच्चों का भरण-पोषण करती है। माँ अपने बच्चों की हर इच्छाओं को पूरा करती है।
“क्या सिरत है, क्या सूरत है, मां ममता की मूरत है, पांव छुए तो काम बने, अम्मा एक मुहुरत है”।
चांदनी सिंह ने खूबसूरत शायरी से मां को परिभाषित किया। वहीं विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने माँ के विभिन्न रूपों को बताते हुए कहा कि माँ के बिना जीवन अधूरा है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों की माताओं ने भाषण, काव्य, पाठ, तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं बच्चों के द्वारा भाषण, संगीत, तथा डांस का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यालय के द्वारा माताओं को विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
Be First to Comment