मुजफ्फरपुर जिले के जालान औषधालय सरैयागंज स्थित महाकाल सेवा दल एवं बाल हनुमान मंदिर द्वारा बाल हनुमान मंदिर का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां सर्वप्रथम श्री हनुमान जी महाराज की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना व भव्य आरती की हुई। इस अवसर पर दीपक छोटका जागरण ग्रुप द्वारा भव्य जागरण व झांकी की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से बिहार सरकार मंत्री केदार प्रo गुप्ता, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उप मेयर डॉ0 मोनालिसा, संजीव शर्मा, गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक, अभिषेक पाठक, बीएमपी 6 दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी नीरज झा, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कु0 सिंह, योगेश कुमार टिंकू, योगी अभिषेक राज, रवि पोद्दार, अशोक शर्मा, ममता रानी, संरक्षक अरविंद सिंह, रमेश रत्नाकर ,अध्यक्ष आकाश चौधरी, अजीत पटेल ,नथुनी महतो ,अमरनाथ चौधरी , प्रकाश चौहान , कुणाल श्रीवास्तव, कुणाल पटेल, उज्जवल सहनी, अमित चौहान,अंकित, सूरज,शिवम , रौशन, रमेश, सीमा चंद्र वंशी,मोना, प्रियांसू , रौनक चौधरी एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।


Be First to Comment