पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को लोकसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने के बाद पशुपति कुमार पारस कुछ समय के लिए नाराज हो गए थे और उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी दे दिया था। हालांकि, बाद में उन्हें लगा कि एनडीए के साथ रहने में ही फायदा है। लिहाजा अब वह एनडीए के साथ हैं और सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने अब खुलकर कहा है कि वह चिराग पासवान के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। चिराग उनका भतीजा है।
दरअसल, पशुपति कुमार पारस एक बार फिर से खुलकर एनडीए (NDA) के साथ आ गए हैं। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वह शुरू से ही एनडीए के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग पासवान को मेरी जरूरत महसूस हुई तो मैं हाजीपुर जरूर जाऊंगा।
इसके अलावा पशुपति पारस ने कहा कि चिराग मेरा भतीजा है। उन्हें यदि मुझसे किसी बात को लेकर कोई नाराजगी है भी तो हमें मिल-बैठकर बात करनी चाहिए। हमसभी लोग एनडीए का हिस्सा हैं और जहां भी मेरी जरूरत महसूस होगी, मैं जरुर जाऊंगा। हाजीपुर में भी यदि चिराग पासवान मुझे बुलाते हैं तो हम उनके साथ खड़े रहेंगे। नरेंद्र मोदी देश के सर्वमान्य नेता हैं और हम उनके साथ हैं। हम जहां रहते हैं, पूरी निष्ठा के साथ रहते हैं।
उधर, पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जहां भी अधिक जरूरत होगी जरूर रहूंगा। बिहार के सभी 40 के 40 उम्मीदवारों को मेरा समर्थन है। इसमें हाजीपुर भी आता है। अगर हाजीपुर में ज़रूरत पड़ी तो वह चिराग के लिए प्रचार करने जाएंगे और कैंडिडेट के साथ घूमेंगे।


Be First to Comment