Press "Enter" to skip to content

13 मई को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे में जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौरे पर 13 मई को मुजफ्फरपुर आएंगे। उनकी सभा पताही हवाई अड्डे में होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने मंगलवार को इनकी जानकारी देते हुए बताया कि सभा के लिए मोतीपुर चीनी मिल मैदान और पताही हवाई अड्डे का सर्वे किया गया। इसके बाद सभा के लिए पताही हवाई अड्डे का चयन हुआ। पार्टी स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

amit shah rally in patahi airport muzaffarpur bihar news

13 मई को ही प्रधानमंत्री हाजीपुर में भी एक सभा करने वाले हैं। संभावना जताई गई है कि सुबह 11 बजे उनकी सभा पताही हवाई अड्डे पर होगी और उसके बाद वे हाजीपुर में सभा को संबोधित करेंगे। इधर, हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रशासनिक महकमा वहां पहुंच सभा स्थल का निरीक्षण किया।

सिटी एसपी, टाउन डीएसपी, सरैया एसडीपीओ सहित करजा पुलिस ने मौके पर पहुंच सभा स्थल, पार्किंग स्थल, रूट आदि का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए। हवाई अड्डा परिसर के अलावा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन बाईपास, मधुबनी गांव आदि पहुंच स्थल निरीक्षण करते हुए विचार-विमर्श किया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

Share This Article
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *