पटना: आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों तूफानी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। फिर चाहे उनकी तबीयत बिगड़े या फिर दर्द का सामने करना पड़े, लेकिन उनका चुनाव प्रचार जारी है। यहां तक कि डॉक्टरों ने भी उन्हें तीन हफ्ते का बेड रेस्ट लेने को कहा है। लेकिन इसके बावजूद वो पेन किलर और इंजेक्शन लेकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं और महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।
आपको बता दें, अररिया के फारबिसगंज में चुनावी रैली के दौरान अचानक तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ गई थी। कमर दर्द के चलते चलने में परेशानी हो रही थी। मंच से कार तक सुरक्षाकर्मी उन्हें ले गए थे। कमर दर्द के बावजूद चुनावी रैली कर रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि डॉक्टर ने तो 3 हफ्ते का बेड रेस्ट दिया है। लेकिन हम पेन किलर और इंजेक्शन लेकर चलते हैं। जो हमारा शारीरिक दर्द है, उसकी तुलना अगर आप हमारे बेरोजगार भाईयों के दर्द से करें तो हमारा दर्द तो कुछ भी नहीं है। हम बेरोजगारी को भगाने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं। और बीजेपी को हराएंगे, बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे।
इससे पहले भी ट्वीट कर तेजस्वी ने अपने मन की बात कही थी, और कहा था कि भले ही बाधा कितनी हो, भले ही दर्द कितना हो, रुकना नहीं है, झुकना नहीं है और थकना नहीं है। बिहार में एनडीए सरकार से जनता त्रस्त है। ऐसे में यदि मैंने अपनीं पीड़ा की चिंता की और ये कदम रुक गए तो फिर लोगों की उम्मीदें भी बुझ जाएगीं तथा महंगाई, तानाशाही, अत्याचार और अन्याय की आग में बिहार झुलसता रहेगा। इसलिए मैंने तय किया है कि भले ही बाधा कितनी हो, भले ही दर्द कितना हो, रुकना नहीं है, झुकना नहीं है और थकना नहीं है।
तेजस्वी ने कहा लक्ष्य की प्राप्ति तक चलते जाना है, बढ़ते जाना है, जीतते जाना है जीताते जाना है। लक्ष्य प्राप्त किए बिना रुकना मेरे खून में नहीं है। आपको बता दें तेजस्वी बीते 50 दिनों में रैलियों का शतक पूरा कर चुके हैं। और अभी तो सिर्फ दो चरणों का भी चुनाव पूरा हुआ है। ऐसे में अभी 5 चरण और बाकी है। जिसके लिए भी तेजस्वी ने कमर कस ली है।
Be First to Comment