Press "Enter" to skip to content

जेडीयू प्रत्याशी देवेंद्र चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी से दाखिल किया नामांकन

सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हुआ। नामांकन के पहले दिन एनडीए के जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जमा खान, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी, देवेंद्र साह सहित कई नेता मौजूद रहे।

lok sabha elections devesh chandra thakur claims he will contest from  sitamarhi on jdu ticket ann | सीतामढ़ी सीट से JDU उम्मीदवार देवेश चंद्र  ठाकुर बोले- 'महागठबंधन में रहते तो दो लाख

 

नामांकन के बाद हवाई अड्डा मैदान में सभा का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि माई-बाप नहीं विकास के नाम पर मतदान करें. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन, खाना बनाने को लेकर उज्ज्वला योजना का लाभ हर गरीब परिवारों को दिया है. समाज के हर तबके को नरेंद्र मोदी अपना परिवार मानते हैं. केंद्र में फिर से सरकार बनाने को लेकर एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करा कर लोकसभा भेजें और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।

संसदीय कार्य और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में लोग जिस तरह से मौजूद हैं उससे लग रहा है कि इस बार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराकर सीतामढ़ी की जनता देवेश चंद्र ठाकुर को लोकसभा भेजेगी. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि लगातार 20 वर्षों से नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लोगों के हित में जो विकास का काम किया है वह सभी लोग देख रहे हैं. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि अगर देश को विश्व गुरु बनाना है, विकसित भारत का निर्माण करना है तो एनडीए प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीत कर लोकसभा भेजें।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा भारत का नाम आज विदेश में भी सम्मान के साथ लिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का भी विकास किया है. इसी कारण सभी जाति और धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. आप भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रिकॉर्ड मतों से इन्हें जीत कर लोकसभा भेजें. अब राम मंदिर के निर्माण के बाद माता सीता की जन्म भूमि पुनौरा धाम का विकास होगा. मौके पर विधायक अमरेंद्र पांडे, जदयू के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *