Press "Enter" to skip to content

कांग्रेस ने पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को दिया टिकट, रविशंकर प्रसाद से होगा मुकाबला

पटना: कांग्रेस ने पटना साहिब लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को कांग्रेस ने पटना साहिब से चुनावी मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद से होगा। बता दें कि पटना साहिब सीट पर अंतिम चरण के तहत एक जून को मतदान होगा। कांग्रेस बिहार में महागठबंधन के तहत कुल नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा के CM फेस पर रविशंकर प्रसाद का बड़ा  बयान, बोले...

इससे पहले उन्हें कांग्रेस ने पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था। इसके बाद पार्टी ने उनको पटना साहिब से प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि अंशुल की मां मीरा कुमार कांग्रेस की मनमोहन सरकार में लोकसभा की स्पीकर रह चुकी हैं। मीरा कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबू जगजीवनराम की बेटी हैं। फिलहाल मीरा कुमार उम्र और स्वास्थ्य संबंधी कारणों के कारण सक्रिय राजनीति से किनारा कर चुकी हैं।

बिहार की 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम

  • मुजफ्फरपुर से अजय निषाद
  • महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह
  • पटना साहिब से अंशुल अविजित
  • पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी
  • समस्तीपुर से सन्नी हजारी
  • सासाराम से मनोज कुमार
  • भागलपुर से अजीत शर्मा
  • कटिहार से तारिक अनवर
  • किशनगंज से मोहम्मद जाविद

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *