पटना: कलश स्थापना के साथ ही आज से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है। अगले 9 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के दौरान माता के भक्त अपने-अपने तरीके से उन्हें खुश करने की कोशिश करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच चैत्र नवरात्रि के पहले दिन लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप माता के दरबार में पहुंचे और चुनाव में दोनों बहनों की जीत का आशीर्वाद माता से मांगा।
दरअसल, मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। मान्यताओं के मुताबिक, जो साधक सच्चे मन और श्रद्धा से माता की पूजा करते हैं उनकी सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और माता उन्हें मनचाहा वर देती हैं। चैत्र नवरात्रि के बीच हो रहे लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार और उनके परिवार के लोग भगवान की शरण में देखे जा रहा हैं। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी आज माता के शरण में पहुंच गए।
इस लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं। लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय सीट से चुनाव मैदान में हैं जबकि पिता को नया जीवन देने वाली रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रही हैं और सारण लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं। दोनों बहनें पूरी मजबूति के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं और विरोधियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दोनों बहनों की जीत आशीर्वाद लेने पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे पटना सिटी स्थित शीतला मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने माता की पूजा अर्चना एवं आरती की। इस दौरान उन्होंने अपनी दोनों बहनों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य की जीत के लिए माता से आशीर्वाद मांगा।
Be First to Comment