Press "Enter" to skip to content

लोकसभा चुनाव से पहले जदयू दफ्तर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, प्रवक्ताओं के साथ की बैठक

पटना: देश के अंदर लोकसभा की डुगडुगी बज चुकी है। राज्य के अंदर पहले चरण के अंतर्गत चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में इस चुनाव से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार जदयू दफ्तर पहुंचे हैं। जहां सीएम पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। इस दौरान सीएम नीतीश यह टिप्स देंगे की पार्टी इस चुनाव में किस एजेंडे के तहत मैदान में उतरेगी।

Bihar: नीतीश कुमार बिना बताए पहुंचे JDU कार्यालय, लगाई ललन सिंह की क्लास,  जानें क्या है पूरा मामला - Nitish kumar reached jdu office on bp mandal  jayanti asked lalan singh to

दरअसल, सीएम नीतीश काफी लंबे अंतराल के बाद आज लोकसभा चुनाव के शुरूआती दौर में पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं। सीएम जदयू ऑफिस उस समय पहुंचें हैं जब पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है और कल से सीएम नीतीश कुमार रोड शो कर खुद एनडीए के पक्ष में वोट अपील करेंगे। इससे पहले पार्टी के तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर प्रवक्ताओं का एक पैनल भी तय किया गया था, ऐसे में अब इन तमाम राजनीतिक हलचल को लेकर नीतीश कुमार बैठक कर यह टिप्स देंगे कि जदयू इस स्टैंड के तहत मैदान में आएगी और प्रवक्ताओं को भी यह निर्देश देंगे की उन्हें अपना पक्ष कैसे रखना है कि चुनाव में अधिक से अधिक फायदा हासिल किया जा सके।

मालूम हो कि, दो दिन पहले ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने प्रवक्ताओं की टीम को और विस्तार दिया है और दो नये प्रदेश प्रवक्ताओं को टीम में जोड़ा है, जिनपर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी और गठबंधन का पक्ष रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि, बीच में इस लिस्ट का विरोध भी हुआ था उसके बाद जदयू ने पुन: प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया पैनल की सूची को जारी किया। इसमें तीन की जगह दो प्रदेश प्रवक्ताओं के नाम थे। निखिल मंडल को प्रदेश प्रवक्ता की सूची से अलग रखकर यह सूचना जारी की गयी।

जदयू की तरफ से अब तीन की जगह पांच प्रवक्ता मीडिया में पार्टी के स्टैंड को रखेंगे। इनमें पूर्व के डॉ. निहोरा प्रसाद यादव, निखिल मंडल व अरविंद निषाद के अतिरिक्त धीरज कुशवाहा व परिमल कुमार का नाम शामिल किया गया है। जदयू के मीडिया पैनल में अब 11 की जगह 13 लोगों को जगह मिली है। इनमें अधिकतर नाम पुराने पैनल वाले हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *