Press "Enter" to skip to content

पूर्व स्पीकर मीरा कुमार नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव 2024, सासाराम से मानी जा रही थी कांग्रेस कैंडिडेट

पटना: देश के अंदर लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो गया है। देश भर में सात चरण में चुनाव करवाए जाएंगे और इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने तरीके से रणनीति बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया है। जहां पार्टी की पुरानी नेता और लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने बड़ा एलान किया है।

Sasaram Congress's probable candidate Meira Kumar will not contest  elections | मीरा कुमार नहीं लड़ेंगी 2024 का लोकसभा चुनाव: सोशल मीडिया पर  लिखा-गरीब-वंचितों की हमेशा सेवा ...

दरअसल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने शनिवार को घोषणा की कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “मैं सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करना जारी रखूंगी।”  इससे पहले कांग्रेस नेता मीरा कुमार को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वह किस्मत आजमा सकती है।

लेकिन अब उन्होंने खुद को चुनाव से दूर रखने की घोषणा कर दी है। अब चर्चा है कि  78 वर्षीय मीरा कुमार को आयु वजहों से चुनाव ले दूरी बनाई है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सासाराम सीट को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है जिस कारण मीरा कुमार ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। बिहार से आने वाली मीरा कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से हैं। इन्होंने पंद्रहवीं लोकसभा में बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

वह लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गयी। इन्होंने 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में यू पी ए की उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविन्द के विरुद्ध चुनाव लड़ा जिसमें वे 34% मतों से पराजित हुईं। पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की बेटी को लेकर इस बार के चुनाव में भी उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस उन पर दांव खेल सकती है. लेकिन अब इसकी संभावना खत्म हो गई है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *