Press "Enter" to skip to content

बिहार में फिर बिगड़ने वाला हैं मौसम, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना!

पटना: बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। काल वैसाखी के प्रभाव से 19 से मार्च से लेकर दो दिनों तक बादल छाने और गरज व तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभा के मुताबिक, मार्च से प्री मानसून सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में काल वैसाखी का असर होता है। गर्म और शुष्क स्थानीय और पूर्वी नमी वाली हवाओं के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है।

Delhi weather may worsen again from tonight rain alert for 2 days due to  western disturbance effect - दिल्ली में आज रात से फिर बिगड़ सकता है मौसम,  पश्चिमी विक्षोभ के असर

बताया कि इस वक्त पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण उड़ीसा -झारखंड तक निम्न दवाब की रेखा गुजर रही है। इसके प्रभाव से गया व दक्षिण बिहार के कुछ अन्य हिस्सों में 19 मार्च से बादल गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 21 मार्च तक मौसम के खराब रहने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में वज्रपात से भी बचाव जरूरी है।

अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव की संभावना है। 19 और 20 मार्च को कई जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर बनने से मौसम में बदलाव होने का अनुमान है। बताया गया है कि दिल्ली, यूपी में हुई बारिश के प्रभाव से यहां के तापमान में गिरावट हुई है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हुई है।

कई जिलों में सुबह से धूप खिलने के कारण पिछले पांच दिन अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। धूप में गर्मी कमी तो रविवार को अधिकतम नार्मल से दो डिग्री नीचे आ गया। रमालूम हो कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च के पहले हफ्ते में भी बारिश हुई है। इससे पहले फरवरी में भी तीन से चार बार हल्की वर्षा हो चुकी है। एक बार फिर बारिश की संभावना बनी हुई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *